रक्तदाता समुह का गठन
पुपरी के रक्तदाताओं के मांग पर रक्तदाता समूह पुपरी टीम का किया गया गठन।
20 दिसंबर 2024 को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा पुपरी के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार चौधरी जी के आवासीय परिसर में उनकी ही अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से रक्तदाता समूह पुपरी टीम का गठन किया गया। टीम में 21 सदस्यीय कोर कमिटी के साथ दर्जनों सदस्यों को मनोनित किया गया।
इस बैठक में टीम लीडर के रूप में अतुल कुमार एवं संयोजक आशुतोष चौधरी को बनाया गया। बैठक में प्रत्येक 3 महीने पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करने एवं मार्च महीने में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन करने पर निर्णय लिया गया। बैठक में पुपरी के बहुत सारे रक्तदाता एवं मीडिया कर्मी मौजूद थे।
रक्तदाता समूह पुपरी टीम के सभी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।।