प्रेस नोट जनपद रायबरेली दिनांक 06.09.2023
मोबाइल गुम होने की सूचना पर थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये सर्विलांस की मदद से 01 घंटे के भीतर मोबाइल बरामद कर धारक को सुपुर्द किया गया-
दिनांक 06 सितम्बर 2023 समय लगभग रात्रि 1.00 बजे मोबाइल धारक मेदी रतन राजू निवासी गुन्टूर आन्ध्रप्रदेश जो कि वर्तमान समय मे मॉर्डन रेल कोच फैक्ट्ररी मे कार्यरत है द्वारा थाना गुरुबक्शगंज पर सूचना दी गयी कि मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्ररी से घर जाते समय उनका मोबाइल थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्रांतर्गत कहीं खो गया है। इस सूचना पर तत्काल रात्रि गश्त में लगे आरक्षी दुर्गेश व आरक्षी रक्षित द्वारा सर्विलॉंस के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया गया तथा 01 घंटे के भीतर मोबाइल सकुशल बरामद कर मोबाइल धारक को सुपुर्द किया गया । पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक की गयी कार्यवाही के लिये मोबाइल धारक मेदी रतन राजू उपरोक्त ने रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया।
मीडिया सेल रायबरेली