थाना लालगंज, जनपद रायबरेली
परिजनो से नाराज होकर बिना बताये घर से चले गये युवक को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया-
दिनाँक 05 मई 2023 को अमन सिखरवार पुत्र हरिओम सिखरवार निवासी गायत्री कालोनी थाना सीटी जनपद मुरैना मध्यप्रदेश (उम्र 21 वर्ष) परिजनो से नाराज होकर बिना बताये कहीं चले गये थे। जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी जिसकी सुरगरसी करते हुए हुए थाना सीटी जनद मुरैना की पुलिस टीम थाना लालगंज पर आयी थी । थाना लालगंज व थाना सीटी पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक को आज दिनांक 05 सितम्बर 2023 को जय ढावा फतेहपुर रोड थाना लालगंज(जहां वह नौकरी कर रहा था) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। युवक के परिजनों द्वारा रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त करते हुये प्रशंसा की गयी ।
पुलिस टीम का विवरण-
- निरीक्षक पंकज त्यागी थाना लालगंज रायबरेली ।
- आरक्षी विकास कुमार थाना लालगंज रायबरेली ।
- आरक्षी अनूप चाहर थाना लालगंज रायबरेली ।
- आरक्षी राहुल सिंह थाना लालगंज रायबरेली । मीडिया सेल रायबरेली