क्या काव्या मारन रिलेशनशिप में हैं?
काव्या मारन की रिलेशनशिप लेकर हर बार कोई अफवाह आती रहती है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काव्या मारन सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं ।
सन टीवी के मालिक कलानिधि की लाडली बेटी काव्या मारन अब IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं, उन्होने उच्च शिक्षा न्यूयॉर्क यूनिवर्सटी से संबंध लियानार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ से बिजनिस से एमबीए की डिग्री लिया हैं। इसके साथ चेन्नेई के स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम कर चुकी है। उन्होने एमबीए की डिग्री लेने के बाद अपनी पिताजी के बिजनिस में साथ मिलकर काम करने लगी। और सनराइजर्स हैदराबाद टीम को काव्या मारन ने अपने अंडर में कर लिया है। तब से सनराइजर्स हैदराबाद के फैन फॉलोइंग में काफी तेजी से बढ़ाने लगे हैं। और काव्या मारन की खबसुरती को देखकर उनके चाहने वाले भी मौजूद समय में तेजी से बढ़ रहा है।