स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
रायबरेली। यूको बैंक छतोह में नकबजनी करने वाले दो चोरों को स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यूको बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा लिखाए गए नकबजनी के मुकदमे के अपराधियों मनोज कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार को एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस 12 बोर तथा अभियुक्त अरविंद कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार को नकबजनी में प्रयुक्त सब्बल के साथ गिरफ्तार कर लिया।वारदात के दौरान अपराधियों का एक मोबाइल बैंक में छूट गया था इसलिए पुलिस को अपराधियों तक सर्विलांस के जरिए पहुंचने में आसानी हो गई।प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल ने उप निरीक्षक रामसुयश वर्मा, उप निरीक्षक शीतला प्रसाद, हेड कांस्टेबल राजेश मिश्रा और कांस्टेबल अरविंद कुमार के साथ रहीमगंज चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।