पुनौरा कोर्ट से निर्गत एक वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल,
सीतामढ़ी पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में छापेमारी कर कोर्ट से निर्गत वारंट मामले मे फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी गणेशी पासवान के पुत्र संजीव पासवान रूप में हुई है। पुनौरा थाना अध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि इस व्यक्ति के उपर कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी घर पर आ कर रह रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार की रोज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुनौरा थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर शराब के साथ एक तस्करों को दबोचा
#पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुनौरा वार्ड नं6 में छापेमारी कर 30 पीस नेपाली सॉफी शराब, के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार में लिए तस्कर की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा वार्ड नं 6 निवासी पवन महतो के पुत्र राजा कुमार के रूप में किया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए तस्कर से पूछताछ में पता चला कि नेपाल से 30 पीस सॉफी शराब लेकर एक युवक घूम रहा है। पुलिस को मोबाइल पर गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक युवक भारी मात्रा में सराब को लेकर पुनौरा सेरहा गाछी में लेकर रखा हुआ है। जिसकी सूचनोप्रांत थाने के सशस्त्र पुलिसबल के साथ शराब को जब्त कर गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।