बॉलीवुड में मन्दाकिनी जैसी बहुत कम हीरोइन हुई है जो नेचुरल ब्यूटी के लिए पहचानी जाती थी। इस खूबसूरत हसीना की अदा इतनी बेमिसाल होती थी कि लोग उन पर फिदा हो जाते थे। अपनी पहली ही मूवी में दिए हॉट सीन्स और खूबसूरती से बॉलीवुड की गलियों में कोहराम मचा दिया था | लोग मन्दाकिनी की इसी अदा को आज भी खूब पसंद करते हैं।