
महाकुम्भ में माला बेचने वाली 16 साल की मोनालिसा केरल पहुंची जहाँ उनको देखने के लिए भीड़ जुट गयी. मोना के साथ सेल्फी लेने की होड़ लोगों में इस कदर देखने जैसी किसी बड़े सल्ब्रेटी के लिए होती है. महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत अब बिल्कुल बदल चुकी है. मोनालिसा के साथ एक सेल्फी खींचने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों का इतना प्यार और सपोर्ट मिलता देख मोनालिसा की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

