
नवागंतुक थाना प्रभारी से हुई पत्रकारों की औपचारिक मुलाकात
रिसिया/बहराइच शनिवार को थाना रिसिया में नवागंतुक थाना प्रभारी मदन लाल गौतम द्वारा क्षेत्रीय पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात की गई। थाना प्रभारी ने पत्रकारों को अस्वस्थ्य करते हुए कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता महिला उत्पीड़न तथा अपराध वा अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करनी होगी। थाना क्षेत्र में समस्त आमजन अमन चैन से रहें यही प्रयास रहेगा। पुलिस सदैव आवश्यकता पड़ने पर खड़ी रहेगी, थाना रिसिया में नवागंतुक थाना प्रभारी के आगमन से अपराधियों में हड़कंप मच गया है समस्त एच एस की गिनती शुरू होगई है।
थाना प्रभारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आप सभी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। क्षेत्र में हो रही छोटी बड़ी घटनाओं पर आपलोगों की नजर रहती है। संदिग्ध प्रतीत होने पर हमे सूचित करें रिसिया पुलिस उसे सुलझाने का प्रयास करेगी!. मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार की रिपोर्ट

