थाना रेहरा बाजार
दिनांक 16.05.2025
मु0अ0सं0 65/2025 धारा 420/409/120बी भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
—————————————- *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार श्री दुर्गेश सिंह के नेतृत्व मेः- आज दिनांक 16.05.2025 को थाना रेहरा बाजार के व0उ0नि0 श्री शिव लखन सिंह मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 65/2025 धारा 420/409/120बी भा0द0वि0 में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त सुरेश कुमार वर्मा पुत्र तिलक राम वर्मा निवासी बगही भारी बहेरकुँआ थाना धानेपुर जिला गोण्डा को रेहरा – उतरौला रोड पर भरोसे गंज तिराहा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सुरेश कुमार वर्मा उपरोक्त को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का विवरण
- सुरेश कुमार वर्मा पुत्र तिलक राम वर्मा निवासी बगही भारी बहेरकुँआ थाना धानेपुर जिला गोण्डा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- व0उ0नि0 श्री शिव लखन सिंह
- उ0नि0 श्री प्रभात पाल
- कां0 सुशील सिंह सोशल मीडिया सेल
जनपद बलरामपुर



