Wed. Jan 28th, 2026
IndiaShan Times YouTube Channel

बलरामपुर में ऊपरगामी सेतु के लिए विधायक का प्रयासः सदर विधायक ने नितिन गडकरी से मिलकर झारखंडी समपार फाटक पर पुल बनाने का किया आग्रह

बलरामपुर के सदर विधायक पलटूराम ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाया है। गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

इस मुलाकात में विधायक ने बलरामपुर झारखंडी समपार फाटक पर ऊपरगामी सेतु बनवाने का निवेदन किया। उन्होंने मंत्री को बताया कि यह समपार फाटक अक्सर बंद रहता है। इससे आम लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

विधायक ने बताया कि यह मार्ग बहराइच, श्रावस्ती और तुलसीपुर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। फाटक बंद होने से एम्बुलेंस, पुलिस वाहन, छात्र-छात्राएं और ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को परेशानी होती है। कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण जान भी गंवानी पड़ती है।

इसके अलावा, सदर विधायक ने इटियाथोक बाजार के जर्जर और संकरे पुल के पुनर्निर्माण की भी मांग की। उन्होंने बताया कि पुल की खराब स्थिति के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। बड़े वाहनों का आवागमन मुश्किल है और चार पहिया वाहन एक साथ नहीं गुजर सकते।

विधायक ने केंद्रीय मंत्री से इन दोनों समस्याओं के समाधान की मांग की है। उनका प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से जल्द निजात

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *