
लखनऊ: MBBS में एडमिशन कराने वाला एक और ठग गिरफ्तार थाना विभूति खण्ड क्षेत्र स्थित साइबर हाइट में Sims consultancy के नाम की कंपनी ने MBBS में एडमिशन कराने के नाम पर भोले भाले लोगों से लाखों का ठग किया था। जिसमें डायरेक्टर के पद पर आनंद तिवारी उर्फ सौरभ तिवारी को थाना विभूति खण्ड पुलिस ने 2023 में ही गिरफ्तार कर लिया था। पर कंपनी का उपाध्यक्ष थाना मोहम्मदाबाद मऊ निवासी शहनवाज फरार हो गया था।
संबंधित अभियुक्त की तलाश में थाना विभूति खण्ड पुलिस और पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस/क्राइम टीम को उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर लगाया गया था। मुखबिर की सूचना प्राप्त करते ही आखिरकार संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त शहनवाज को भी किसान बाज़ार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। Sims consultancy/ग्रुप द्वारा करीब 60 लाख की ठगी करने की बात प्रकाश में आई है। अतिरिक्त जानकारी की जा रही है….

