Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस’ घोसी नतीजे के बाद सपा दफ्तर के बाहर लगा होर्डिंग
यूपी के घोसी विधासभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की हार के बाद ओपी राजभर सपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. कोई उन्हें दगा हुआ कारतूस बता रहा है तो कोई उन्हें राजनीति का विषकन्या कह रहा है. अब लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर राजभर को लेकर एक होर्डिंग भी लगाई गई है.

यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की शानदार जीत के बाद अखिलेश का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले ओम प्रकाश राजभर निशाने पर हैं. घोसी चुनाव परिणाम के बाद लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है जिसमें उन्हें दगा हुआ कारतूस बताया गया है.

पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा हुआ है, ‘सभी दल सावधान, ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं.’ होर्डिंग में राजभर की तस्वीर और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह की भी तस्वीर लगी हुई है. कहा जा रहा है कि उन्होंने ही ये होर्डिंग लगवाई थी.

बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के एनडीए पाले में आने के बाद बीजेपी नेतृत्व को इस बात का भरोसा था कि घोसी में पार्टी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान आराम से चुनाव जीत जाएंगे. घोषी विधानसभा क्षेत्र में ओम प्रकाश राजभर की अच्छी पकड़ है. नोनिया चौहान वोटर की बदौलत बीजेपी जीत का ख्वाब सजाए बैठी थी लेकिन उसमें भी बिखराव देखने को मिला और उन्हें एकजुट रखने में ओमप्रकाश राजभर भी फेल हो गए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *