
दरोगा की मां का हत्यारोपी जिला अस्पताल से फरार; बदायूं में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर पुलिस को चकमा देकर भागा
“बदायूं में दरोगा की मां की हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र जिला अस्पताल से फरार हो गया। इस्लामनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात अलीपुर जंगल में मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया था। उसके पैर में गोली लगी थी।
पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल किया गया हसिया, तमंचा, कारतूस और लूटा गया सामान बरामद किया था। मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे पहले रुदायन सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लाया गया। एक्स-रे रिपोर्ट के लिए उसे हड्डी वार्ड में भर्ती किया गया था। सोमवार तड़के करीब 5:30 बजे वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

