Mon. Dec 23rd, 2024

Author: समाचार डेस्क

*जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ* *स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट* रायबरेली 22 अगस्त, 2023। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण…

*जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न* स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट रायबरेली 22 अगस्त। दिनांक 22.8 .2023 को बचत भवन सभागार में जन्म मृत्यु…

अज्ञात चोरों ने सहायक अध्यापक के घर लाखों के जेवरात किये पारनसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे मठिया मजरे बेढौना की घटनानसीराबाद रायबरेली।नसीराबाद थाना क्षेत्र में रविवार की रात ग्राम पूरे मठिया मजरे बेढौना में अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर चोरी की घटना को अंजाम देते हुये लाखों रूपये के जेवरात पार कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित शिक्षक के घर में हड़कंप मच गया ।जहां पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बतातें चलें कि ग्राम पंचायत बेढौना के अंतर्गत आने वाले गांव पूरे मठिया निवासी सहायक अध्यापक अर्जुन कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री राम ने थाने में तहरीर देते हुये बताया कि प्राथमिक विद्यालय हरदोई मे था।वहीं उसकी पत्नी और मां घर पर थी। जो कि घर के बरामदे मे सो रही थी।जिसका फायदा उठाकर बीती रविवार रात घर में घुसे अज्ञात चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखे जेवरात को उठा ले गये।जिसमें सोने के मंगल सूत्र, चांदी की पाजेब,दो पेटी,हाफ पेटी,चांदी की जंजीर,हाफ पेटी,हाथ फूल,जंजीर,हाथ की जंजीर,एवं सोने में झुमकी,टीका, अंगूठी,टप,एक लॉकेट,एक बाली,एक लॉकेट बाला,सहित करीब पांच लाख के जेवरात चोरों ने पार कर दिया।वहीं पीड़ित अर्जुन कुमार ने बताया कि तकरीबन पांच लाख का रूपये के जेवरात चोरी हुआ है।इस बावत थानेदार राम लखन पटेल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है।जांच करवायी जा रही है।जांचोपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Share this… Whatsapp Facebook Pinterest Twitter Linkedin

21.30 फुट लंबीकूद प्रथम विजेतालंबी कूद सुनील बने चैंपियननसीराबाद /रायबरेली में नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट 21 अगस्त को ग्राम बढौंना…