सदोष मानव वध का वांछित अभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार-
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 19 सितम्बर 2023 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर मु0अ0सं0-484/2023 धारा-304 भादवि से संबंधित/वांछित अभियुक्त गयादीन पुत्र सोनई निवासी माधोपुर ननैया थाना सलोन जनपद रायबरेली को 01 अद्दा ईंट (आलाकत्ल) के साथ थाना क्षेत्र के परशदेपुर बाइपास के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
नाम पता अभियुक्त-
गयादीन पुत्र सोनई निवासी माधोपुर ननैया थाना सलोन जनपद रायबरेली ।
बरामदगी-
01 अद्दा ईंट (आलाकत्ल) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उप-निरीक्षक श्री सुनील कुमार थाना सलोन रायबरेली ।
- आरक्षी श्री राणाप्रताप थाना सलोन रायबरेली ।
- आरक्षी श्री भूपेन्द्र सिंह थाना सलोन रायबरेली ।
मीडिया सेल रायबरेली