Wed. Dec 25th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जनपद रायबरेली दिनांक 19.09.2023

07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार- अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 18 सितम्बर 2023 को थाना शिवगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त रविशंकर पुत्र गयाप्रसाद निवासी मोहल्ला सेखाना कस्बा व थाना नगराम जनपद लखनऊ को 07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र के नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 386/2023 धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त-
रविशंकर पुत्र गयाप्रसाद निवासी मोहल्ला सेखाना कस्बा व थाना नगराम जनपद लखनऊ ।
बरामदगी-
07 ग्राम अवैध स्मैक ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. उप-निरीक्षक श्री अरसद नदीम थाना शिवगढ रायबरेली ।
  2. आरक्षी श्री मुकेश कुमार थाना शिवगढ रायबरेली ।
  3. आरक्षी श्री मयंक थाना शिवगढ रायबरेली ।
    मीडिया सेल रायबरेली

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *