Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

12 ग्राम अवैध स्मैक व अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 22 सितम्बर 2023 को थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1-भोलू पटेल पुत्र पुत्ती लाल निवासी विश्नूपुर मजरे उनडवा थाना जगतपुर रायबरेली (01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद) तथा 2-सुभाष मौर्या पुत्र रामदास निवासी ग्राम सनही थाना भदोखर रायबरेली (12 ग्राम स्मैक अवैध स्मैक बरामद) को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना भदोखर पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या-452/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिननियम बनाम भोलू पटेल व मुकदमा अपराध संख्या-453/2023 धारा-8/21बी एनडीपीएस अधिनियम बनाम सुभाष मौर्या अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
भोलू पटेल पुत्र पुत्ती लाल निवासी विश्नूपुर मजरे उनडवा थाना जगतपुर रायबरेली ।
सुभाष मौर्या पुत्र रामदास निवासी ग्राम सनही थाना भदोखर रायबरेली ।
बरामदगी-
01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (भोलू पटेल के कब्जे से बरामद)
12 ग्राम स्मैक अवैध स्मैक (सुभाष मौर्या के कब्जे से बरामद)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. उप-निरीक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी थाना भदोखर रायबरेली ।
  2. उप-निरीक्षक अजीत प्रताप थाना भदोखर रायबरेली ।
  3. उप-निरीक्षक राम बृज यादव थाना भदोखर रायबरेली
  4. आरक्षी दुर्गा यादव थाना भदोखर रायबरेली ।
  5. आरक्षी अबधेश सिंह थाना भदोखर रायबरेली ।
  6. आरक्षी बड़ेबाबू थाना भदोखर रायबरेली । मीडिया सेल रायबरेली

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *