2100 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
अवैध मादक द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 22 सितम्बर 2023 को थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र देशराज निवासी ग्राम मवई थाना ऊँचाहार रायबरेली को 2100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय मुअसं-466/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
नाम पता अभियुक्त-
पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र देशराज निवासी ग्राम मवई थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
बरामदगी-
2100 ग्राम अवैध गांजा
अपराधिक इतिहासः-
- मुअसं-15/2014 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
- मुअसं-825/2014 धारा-452,323,504,506,427 भादवि थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
- मुअसं-188/2015 धारा-307,323,504,247,332,353 भादवि व धारा-07 सीएलए एक्ट थाना ऊँचाहार रायबरेली
- मुअसं-231/2015 धारा-110जी सीआरपीसी थाना ऊँचाहार रायबरेली
- मुअसं-261/2015 धारा-3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना ऊँचाहार रायबरेली
- मुअसं-740/2015 धारा-419,420,467,468,471 भादवि थाना ऊँचाहार रायबरेली
- मुअसं-91/2016 धारा-394 भादवि थाना संग्रामगढ प्रतापगढ़
- मुअसं-154/2016 धारा-2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मानिकपुर प्रतापगढ
- मुअसं-284/2016 धारा-307,394 भादवि थाना लालगंज अझारा प्रतापगढ़
- मुअसं-71/2016 धारा-392 भादवि थाना नबावगंज प्रतापगढ
- मुअसं-104/2016 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना मानिकपुर प्रतापगढ़
- मुअसं-103/2016 धारा-392 भादवि थाना मानिकपुर प्रतापगढ
- मुअसं-286/2018 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना ऊँचाहार रायबरेली
- मुअसं-निल/2022 धारा-110 जी सीआरपीसी थाना ऊँचाहार रयबरेली
- मुअसं-271/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना ऊँचाहार रायबरेली
- मुअसं-466/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस थाना ऊँचाहार रायबरेली
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक श्री आदर्श कुमार सिंह थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
- उप निरीक्षक श्री पंकज राज शरद थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
- आरक्षी श्री संतोष भारती थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
- आरक्षी श्री संतोष कुमार थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
मीडिया सेल रायबरेली