Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

दहेज हत्या के वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार-
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 22 सितम्बर 2023 को थाना शिवगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-392/2022 धारा-498ए/304बी/ भादवि व धारा- ¾ दहेज प्रतिषेध अधि0 के वांछित 03 अभियुक्तगण 01-आलोक कुमार उर्फ रोहित पुत्र रामगुलाम 02-रामगुलाम पुत्र माताप्रसाद तथा 03-निर्मला देवी पत्नी रामगुलाम निवासीगण ग्राम रायपुर मूर्तिमाता मजरे भवानीगढ़ थाना शिवगढ़ रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
नाम पता अभियुक्तः-
01-आलोक कुमार उर्फ रोहित पुत्र रामगुलाम निवासी ग्राम रायपुर मूर्तिमाता मजरे भवानीगढ़ थाना शिवगढ़ रायबरेली ।
02-रामगुलाम पुत्र माताप्रसाद निवासी ग्राम रायपुर मूर्तिमाता मजरे भवानीगढ़ थाना शिवगढ़ रायबरेली ।
03-निर्मला देवी पत्नी रामगुलाम निवासी ग्राम रायपुर मूर्तिमाता मजरे भवानीगढ़ थाना शिवगढ़ रायबरेली ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. उप-निरीक्षक अरशद नदीम थाना शिवगढ जनपद रायबरेली।
    2आरक्षी सुधीर कुमार थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ।
  2. आरक्षी मुकेश कुमार थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
    3.आरक्षी शिव कुमार थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली।
    4.महिला आरक्षी दुर्गावती थाना शिवगढ़ रायबरेली ।

मीडिया सेल रायबरेली

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *