Fri. Jun 20th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

*जांच टीम की निरीक्षण में लगभग 20 कुंतल गेहूं व 40 कुंतल चावल मिला था स्टाक में कम*

स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी

सलोन/ रायबरेली। तहसील क्षेत्र के मटका गांव की कोटेदार शिवकांती पत्नी अवधेश कुमार पर गांव के ग्रामीणों ने राशन काटने व घटतौली सहित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र सौंपा था डीएम के निर्देश पर एसडीएम आशुतोष राय ने 18 सितंबर को राजस्व पुलिस, माप तौल, व आपूर्ति विभाग की टीम से मौके की जांच करवाया जांच टीम के सामने कई ग्रामीणों ने घटतौली यूनिट से राशन काटने व अंगूठा लगवाकर राशन ना देने का लिखित बयान दर्ज कराया वहीं जब जांच टीम ने कोटेदार शिवकांती की सरकारी राशन की दुकान के स्टाक का निरीक्षण किया तो स्टाक से लगभग 20 कुंतल गेहूं व 40 कुंतल चावल स्टाक से कम मिला जांच टीम ने ग्राम सभा मटका के ही दो सरकारी विद्यालयों व तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के जिम्मेदारों का भी बयान लिया जिसमें उन्होंने भी लिखित रुप से बयान दर्ज कराया की मुझे राशन नहीं दिया गया है जांच टीम ने मौके की स्थिति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर बीती शुक्रवार को जब आपूर्ति पुलिस व राजस्व की टीम बचा हुआ राशन जब्त करने पहुंची तो मौके से कोटेदार शिवकांती परिजनों संग फरार हो गई थी कई घंटे जांच टीम इंतजार करने के बाद बैरंग वापस लौट गई वहीं रविवार को एसडीएम के आदेश पर दूसरी बार जांच टीम पहुंची तो कोटेदार इस बार भी मौके से फरार हो गई वहीं राशन की दुकान से खाद्यान्न भी गायब मिला घंटों राशन जब्त करने गई टीम मशक्कत करती रही पुलिस के द्वारा सख्ती करने के बाद कोटेदार शिवकांती के घर के अंदर कमरे में बचा हुआ राशन टीम ने बरामद कर लिया और तौल करवा कर क्षेत्र की दूसरी सरकारी राशन की दुकान संचालक को राशन सुपुर्द कर दिया जिला पूर्ति अधिकारी विमल शुक्ला ने बताया की डीएम को रिपोर्ट सौंपी गई है जल्द ही कोटेदार शिवकांती पर राशन गबन का मुकदमा दर्ज कर राशन की दुकान पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed