पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक में पहले दिन जुड़े एक दर्जन खाताधारक
— 1 ईंट 1 रुपए से शिक्षालय निर्माण।
— निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।
अयोध्या। एनजीओ पीडब्ल्यूएस तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक हेतु 21 सितंबर 2023 से 20 अक्तूबर 2023 तक 30 दिवसीय विशेष नियमित मासिक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसके प्रथम दिन पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक में लगभग एक दर्जन खाताधारकों ने नियमित मासिक सदस्यता ली।
बता दें इस विशेष नियमित मासिक सदस्यता अभियान के अंतर्गत जुड़ने वाले साथियों को शिक्षालय निर्माण व संचालन में सहयोग स्वरूप प्रतिमाह मात्र 1 ईंट 1 रूपए व स्वैच्छिक योगदान सीधे संगठन के बैंक अकाउंट में करना है। इस विशेष नियमित मासिक सदस्यता अभियान के प्रथम दिन दिनेश मिश्र शिक्षक सिद्धार्थनगर, ओम प्रकाश द्विवेदी फतेहपुर, शुभम उपाध्याय बस्ती, सूर्य कुमार पाण्डेय मुंबई, सुरेश कुमार मिर्जापुर, नरेन्द्र सिंह राठौड़ जोधपुर, संजय गुप्ता गाजियाबाद, अमित कुमार गाजियाबाद, अखिलेश शाह कुशीनगर, रिंकी प्रयागराज, मालती प्रयागराज, विकास गोंडा जुड़े।