पीडब्ल्यूएस समाजसेवी संजय कुमार गुप्ता ने 28 बार रक्तदान कर बचाई पीड़ितों की जान
— पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार के रक्तवीर।
गाजियाबाद। 1 ईंट 1 रूपये से निर्माणधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय
परिवार में गाजियाबाद से जुड़े संजय कुमार गुप्ता ने 28वीं बार रक्तदान करके जरूरतमंद मरीज की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार के संजय कुमार गुप्ता आयुर्वेद से जुडे हुए हैं तथा गजियाबाद के एक वरिष्ठ समाजसेवी होने के साथ प्रसिद्ध रक्तवीर भी हैं। अभी तक वह 28 मरीजों की जान बचा चुके हैं।
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी