प्रकाश में आये चोरी करने के आरोपी अभियुक्तगण को पुलिस ने किया गिरफ्तार-
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवीपुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनाकं 06.10.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के प्रवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने सुरागरसी- पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-524/23 धारा 147, 447, 323, 504, 506, 457, 380, 411 भादवि से सम्बन्धित चोरी की घटना में संलिप्त प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्तगण- 01. साजिद, 02. आफाक, 03. श्याम स्वरूप श्रीवास्तव व 04. बशीर अहमद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 अदद सफेद प्लास्टिक की बोरी में ट्रैक्टर के विभिन्न पार्टस बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगण ने वादी श्री करनदीप मल्होत्रा के दुकान से चोरी किया था । जिसके सम्बन्ध में थाना को0नगर में अभियोग पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- साजिद पुत्र इसरार अहमद निवासी छेदीपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
- आफाक पुत्र इसरार अहमद निवासी छेदीपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
- श्याम स्वरूप श्रीवास्तव पुत्र भानू प्रकाश श्रीवास्तव निवासी स्टेशन रोड गोण्डा निकट GGIC गोण्डा ।
- बशीर अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी फैजाबाद रोड निकट जिगर मेमोरियल स्कूल गोण्डा
अनावरण अभियोगः-
- मु0अ0सं0- 524/23 धारा 147, 447, 323, 504, 506, 457, 380, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
- 03 अदद सफेद प्लास्टिक की बोरी में ट्रैक्टर के विभिन्न पार्टस बरामद।
गिरफ्तारकर्ता टीमः-
- उ0नि0 मनोज कुमार सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर, गोण्डा।
अभियुक्त साजिद पुत्र इसरार अहमद का अपराधिक इतिहास।
- मु0अ0सं0 524/2023 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
- मु0अ0सं0 1442/2016 धारा 307 भादवि0 थाना पंचपेड़वा जनपद बलरामपुर ।
- मु0अ0सं0 610/2016 धारा 279/323/337/504/506 भादवि0 थाना पंचपेड़वा जनपद बलरामपुर ।
- मु0अ0सं0 433/2017 धारा 504/506 भादवि0 थाना पंचपेड़वा जनपद बलरामपुर ।
- मु0अ0सं0 767/2017 धारा 147/148/149/295ए/323/352/427/452/504/506 भादवि0 व 3(1) 10 एससी/एससी एक्ट थाना पंचपेड़वा जनपद बलरामपुर ।
- मु0अ0सं0 1425/2011 धारा 147/323/380/452/504/506 भादवि0 व 3(1) 10 एससी/एसटी एक्ट थाना पंचपेड़वा जनपद बलरामपुर ।
अभियुक्त श्याम स्वरूप श्रीवास्तव का अपराधिक इतिहास।
- मु0अ0सं0 402/2020 धारा 135-1(a) भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 थाना को0 नगर जनपद गोंडा ।
- मु0अ0सं0 634/2020 धारा 386/504/506 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।