पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह का जन्मदिन मनाया
स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के तेजगांव कंपलेक्स में पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह के 74वें जन्म दिवस बेहद धूमधाम से मनाया गया। मौजूद व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें अंग वस्त्र व पुष्प माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। लोगों ने उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ने कहा वह अपनों से मिलने वाले इस स्नेह से बेहद अभिभूत हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि वह अपना पूरा जीवन लोक कल्याण और लोगों की सेवा में खपाना चाहते हैं। लोगों के अपार स्नेह और आशीर्वाद से उन्हें समाज हित में निरंतर कार्य करने का हौसला मिलता है। इस मौके पर श्यामकिशोर अवस्थी, सुखेंद्र बहादुर सिंह, राघवेंद्र सूर्यवंशी, अजय वर्मा, संतोष तिवारी, बीरेन्द्र शुक्ला, दीपक त्रिवेदी, अरविंद अग्निहोत्री, जेपी सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।