Fri. Dec 27th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

06 साल से चल रहे पति-पत्नी के परिवारिक विवाद को थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने कराया खत्म, पति-पत्नी एक साथ रहने को हुए राजी-

अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी

पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना व चौकी पर प्रतिदिन जनसुनवाई करने के निर्देश दिये थे।उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने जनसुनवाई के दौरान आज दिनांक 22.11.2023 को पीड़िता पूनम सिंह नि0 ग्राम झाम बैश्य पुरवा मौजा सोनौली मोहम्मदपुर गोंडा के प्रार्थना पत्र जिसमें अंकित पति पत्नी के बीच 06 साल से चल रहे परिवारिक विवाद में कार्यवाही करते हुए दोनों उभय पक्षों को थाना उमरीबेगमगंज गोंडा बुलाया गया महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला आरक्षी रुचि अवस्थी द्वारा प्रकरण का निस्तारण लगभग 04 घंटे काउंसलिंग करके समझौता के आधार पर कराया गया अब दोनों पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं है दोनों आपसी सहमति के साथ रहने को तैयार है। एक बिखरते हुए परिवार को उमरीबेगमगंज पुलिस की सार्थक मदद से बचाया गया। पति-पत्नी एक साथ हंसी-खुशी जीवन यापन करने हेतु राजी हो गए। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *