राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम से मुकेश कुमार बने सर्वाधिक तेज शतकवीर
— 45-7-105 से अभियान जारी।
प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड राज्य सदस्यता प्रभारी मुकेश कुमार ने संगठन में सर्वाधिक तेज काम करते हुए सर्वाधिक तेज शतकवीर होने का रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है। उनका 45-7-105 से अभियान अनवरत जारी है।
जानकारी के अनुसार संगठन में उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के राज्य सदस्यता प्रभारी मुकेश कुमार ने पिछले मात्र 45 दिनों में 7 राज्यों से कुल 105 लोगों को संगठन में जोड़ते हुए संगठन में सबसे तेज 105 लोगों को जोड़ने का कीर्तिमान बनाया है। यह जानकारी संगठन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय द्वारा दिया गया है। मुकेश कुमार की इस उपलब्धि पर संगठन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व वैलेंटियर ने मुकेश कुमार को बधाई दिया है।
बता दें कि मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत पर पूरे भारत वर्ष में कार्य करने वाला अग्रणी संगठन है राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो।