जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
रायबरेली जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है कि सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिससे कि लोग अपने घरों से निकाल कर मतदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह पालन करने की अपेक्षा की जाती है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। मतदाताओं को डराने वाले किसी भी तरह के अराजक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे हैं।