रायबरेली में जेट्रोफा का फल खाने से नौ मासूम बच्चों की हालत बिगड़ गई है। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। मामला शिवगढ़ थाना इलाके के भौंसी गांव का है। यहाँ के रहने वाले हरिश्चंद्र की दस वर्षीय बेटी सोनी बच्चों के साथ बाहर खेल रही थी। अचानक वह घर लौटी और उल्टियां करने लगी। परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले ही सोनी के साथ खेल रहे आठ अन्य बच्चे भी अपने अपने घरों में पहुँच कर उल्टियां करने लगे। परिजनों ने पूछा तो बच्चों ने बताया कि उन लोगों ने डीज़ल के पेड़ का फल खाया है। दरअसल डीज़ल का पेड़ जेट्रोफा को कहते हैं। उसके बीज मोमफली जैसे होते हैं जिनके दाने ज्यादा तादाद में लेने पर शरीर के विषाक्त साबित होते हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी बच्चों को सी एच सी शिवगढ़ मे भर्ती कराया जहाँ सभी खतरे से बाहर बताये गए हैं।