Fri. Jan 10th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्जनपदीय साॅल्वर सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार, 03 अदद मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज व 5,000 रू0 नगद बरामद-
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी कर अपने स्थान पर साॅल्वर से पेपर दिलाने के आरोप में साॅल्वर/अभ्यर्थी सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।दिनांक 17.02.2024 को आवेदक डा0 कृष्ण कुमार सिंह स्व0 देवनन्दन सिंह (प्रधानाचार्य) गांधी इण्टर कालेज नवाबगंज द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा द्वितीय पाली 15:00 बजे से 17:00 बजे की परीक्षा में गांधी इण्टर कालेज नवाबगंज गोण्डा के कक्षा सं-16 में परीक्षार्थी तन्मय सिंह पुत्र शिवरतन सिंह निवासी ग्राम बनकसिया, थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को परीक्षा में सम्मिलित होना था , लेकिन तन्मय सिंह द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचना कर आपराधिक षडयन्त्र कर अपने स्थान पर दूसरे अज्ञात लडके को तन्मय सिंह बनाकर परीक्षा में सम्मिलित कराया। वादी की तहरीर पर थाना नवाबगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना उ0नि0 मनीष कुमार को सुपुर्द की गयी थी। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 03 आरोपी अभियुक्तों-01. तन्मय सिंह, 02. हरिन्द कुमार, 03. कुन्दन कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार, 03 अदद मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज व 5,000 रू0 नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *