पिछले कयी वर्षों से कृष्णा नगर कोतवाली और मानक नगर कोतवाली के मध्य अवध चौराहे से अवैध डग्गेमारी वाली एसी बसें बेझिझक बेखौफ संचालित हो रही हैं और मात्र इसी स्थान से लाखों रुपए का कारोबार यहां अवैध रूप से होता है । प्रतिदिन यदि इतना कारोबार होता है तो सालाना कितना बड़ा कारोबार होता होगा समझना मुश्किल नहीं है ।
लेकिन इस तरह से यूपी रोडवेज को लगने वाली चपत और सरकारी खजाने को चपत लगा रहे हैं यहां से करीब 50 एसी बसों को संचालित किया जाता है अवैध काली कमाई के कारोबार से पैदा हुआ काला धन आखिर किसकी जेबों में जाता है आखिर कब इस काले कारोबार से मुक्ति मिलेगी