बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने सोमदत्त त्रिपाठी
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो चीफ बांदा प्रभंजन कुमार
मंगलवार को बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति बादां का विस्तार करते हुए सोमदत्त त्रिपाठी पुत्र स्व० नर्मदा प्रसाद निवासी खुण्डहर तहसील अर्त्तरा जिला बांदा को अधिवक्ता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति बादां के संयोजक रमेश चन्द्र दुबे अधिवक्ता रि० अपर मुख्य अधिकारी, महामंत्री ललित विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष धनेश सोनी, के०डी० मिश्रा अधिवक्ता, लल्लू सिंह पटेल अधिवक्ता, गोबिंद प्रसाद त्रिपाठी अधिवक्ता, राजेन्द्र सिंह निर्मल अधिवक्ता रामबिहारी मिश्रा अधिवक्ता पुलक चन्द्र अधिवक्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी गणमान्य और साथी लोगो ने सोमदत्त त्रिपाठी को बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनने पर धन्यवाद दिया तथा सोमदत्त त्रिपाठी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।