पक्षी बचाओ अभियान के तहत जजी परिसर में लकड़ी का घोंसला टांगा गया
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो चीफ बांदा प्रभंजन कुमार
बांदा पुलिस न्यायालय परिसर के सुरक्षा प्रभारी विजय कुमार कुशवाहा एवं उनके अधीनस्थ सुरक्षा प्रहरी साथियों ने पक्षी बचाओ अभियान के तहत जजी परिसर के पेड़ पर लकड़ी के घोंसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर बांधा। इस आयोजन में न्यालय के सरकारी एटवोकेट विजय बहादुर सिंह तथा अभियान संयोजक शोभाराम कश्यप बांदा भी सहभागी रहे। इस दौरान जानकारी मिली कि पक्षियों को गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे गरम हवाओ से और गर्मी के कारण प्यास से काफी सारे पक्षी मर जाते हैं जिससे हमको इन पक्षियों हेतु व्यवस्था करना चाहिए क्युकी ये सब पर्यावरण और हम सब पर आश्रित हैं।