तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम व अपर एसपी की अध्यक्षता में हुआ संपन्न
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो चीफ बांदा प्रभंजन कुमार
बांदा जनपद के बबेरू तहसील पर आज मंगलवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। जिसमें क्षेत्र के अलग-अलग गांव से कुल 97 लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा है। जिसमें ज्यादातर मामले जमीनी विवाद, अवैध कब्जा, पानी व बिजली की समस्या, सड़क की समस्या सहित पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें कुल पांच प्रार्थना पत्र का मौके पर अधिकारियों के द्वारा निस्तारण कर दिया गया है। वहीं शेष प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को सौंप कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर बबेरू उप जिलाधिकारी नमन मेहता ,तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, सहित तहसील स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर और जिले के सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।