ई-रिक्शा की लूट व चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो बांदा प्रभंजन कुमार
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा की लूट व चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश। गिरोह के 05 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से 03 ई-रिक्शा व 02 बैट्री बरामद। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को बड़ोखर बाईपास से ई-रिक्शा लूट, दिनांक 14 फरवरी 2024 को अलीगंज व धीरज नगर से ई-रिक्शा चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम।
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न घटनाओं के खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार 21 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा की लूट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 11 फरवरी 2024 को एक ई-रिक्शा चालक से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बड़ोखर बाईपास के पास मारपीट कर ई-रिक्शा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर 13 फरवरी 2024 को अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में पुलिस द्वारा कार्यवाही के क्रम में 21 फरवरी 2024 को कृषि विश्वविद्यालय के पास से 03 ई-रिक्शा व 02 बैट्री के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होने 11 फरवरी 2024 को एक ई-रिक्शा चालक से बड़ोखर बाईपास चलने के लिए कहा जब ई-रिक्शा बड़ोखर बाईपास के पास पहुंचा तो अभियुक्तों ने ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर ई-रिक्शा लूट लिया। बरामद अन्य ई-रिक्शा के बारे में पूछा गया तो अभियुक्तों ने बताया कि उन्होने 14 फरवरी 2024 को अलीगंज तथा धीरज नगर से ई-रिक्शा चोरी किए थे ये वही ई-रिक्शा हैं। 14 फरवरी 2024 को अलीगंज से चोरी किए गए ई-रिक्शा के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर दिनांक 17 फरवरी 2024 को तथा धीरज नगर से चोरी किए गए ई-रिक्शा के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर दिनांक 18 फरवरी 2024 को अभियोग पंजीकृत किया गया था।