पुलिस उप महानिरीक्षक ने लिया कानून व्यवस्था का जायजा
बांदा से प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
बुधवार 21 फरवरी को पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह द्वारा मण्डल के पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की तथा अपराध नियंत्रण के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबन्ध में भी दिशा निर्देश निर्गत किए गए। महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम तथा छः माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण, आई0जी0आर0एस0 तथा समाधान दिवस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने आदि जनता के साथ सद्व्योव्हार किए जाने हेतु अपने अधीनस्थों को आदेशित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोबा अर्पणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉo दीक्षा शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र मौजूद रहे ।