विकास कार्योें को तेज गति के साथ गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण किया जाए : मंडलायुक्त
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो चीफ बांदा प्रभंजन कुमार
बुधवार को आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्योें को तेज गति के साथ गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के समय तथा आकांक्षी ब्लाकों में स्कूल के समय विद्युत की रोस्टिंग नही किये जाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारियों महोबा एवं बांदा को आवास निर्माण कार्यों में तेज गति से प्रगति लाने केे निर्देश दिये। उन्होंने जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल योजना में लक्ष्य के अनुरूप जल हेतु कनेक्शन दिये जाने तथा खोदी हुई सड़कों की शत् प्रतिशत मरम्मत का कार्य इस माह तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डल के जनपदों के गाॅवों में रेक्ट्रोफिटिंग का अवशेष कार्य पन्द्रह दिन में पूर्ण कराने के निर्देश अधिशाषी अभियंता जलनिगम को दिये। आयुक्त ने पंचायती राज विभाग के द्वारा व्यक्तिगत शौचालय, 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त में प्राप्त धनराशि से कराये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए माडल गाॅवों में विकास कार्योें में जनपद महोबा में बेहतर कार्य किये जाने एवं जनपद हमीरपुर एवं बांदा में भी माॅडल गाॅवों के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की समीक्षा में जनपद हमीरपुर में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने शौचालयों के निर्माण चित्रकूट जनपद में प्रगति लाने के साथ जीओ टैगिंग का कार्य शत् प्रतिशत रूप से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौवंश संरक्षण में सुपुर्दगी में किसानों को दिये गये गौवंशों का डीबीटी के माध्यम से समय से भुगतान किये जाने तथा शत् प्रतिशत गौवंशों का टीकाकरण कराये जाने एवं कृतिम गर्भाधान में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सेतुओं के निर्माण कार्य एवं सड़क मरम्मत के कार्यों की समीक्षा करतेे हुए चित्रकूट जनपद में सड़क मरम्मत का कार्य तेज गति से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिये। सेतु निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि मण्डल में 08 सेतुओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने अवशेष सेतुओं के निर्माण कार्य के साथ एप्रोच रोड का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दियेे। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना एवं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना की समीक्षा करतेे हुए हमीरपुर जनपद में बालिका शिशु सहायता योजना के कार्य को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ग्राम सचिवालयों में लेखपाल एवं सचिव का नाम व मोबाइल नम्बर अंकित कराये जाने के निर्देेश दिये। ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत के अन्तर्गत निपुण स्कूल बनाये जाने में हमीरपुर एवं महोबा जनपद में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण शत्-प्रतिशत कराये जाने के सम्बन्ध में महोबा जनपद में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण पूर्ण कराये जाने तथा गर्भवती महिलाओं की सभी एएलसी की जांच समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कुपोषण से बचाव हेतु सभी बच्चों का वजन लिया जाए तथा कम वजन व कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देकर कुपोषण से मुक्त किये जाने हेतु कार्यवाही की जाए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 102 एम्बुलेन्स सेवा, मोबाइल मेडिकल यूनिट व सिटी स्कैन का कार्य मण्डल में बेहतर किया गया है। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि पर्यटन के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की विस्तृत डिटेल मुख्य विकास अधिकारियों को उपलब्ध करायें, जिससे कि कार्यों की समीक्षा व प्रगति तेज गति से हो सके। मण्डलायुक्त ने आजीआरएस पोर्टल के अन्तर्गत पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के प्रकरणों का समय से गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा के दौरान कार्य की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप पायी गयी। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी मार्जन मनी योजना की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति करने के निर्देश दिये। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में भी प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि पुराने आवेदन लम्बित नही रहने पायें तथा वृद्धावस्था पेंशन में शत्-प्रतिशत फीडिंग किये जाने के साथ नये आवेदनों को भी शीघ्र स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन तथा कन्या सुमंगला की समीक्षा करते हुए नये पात्र दिव्यांगों एवं निराश्रितों के आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कराकर पेंशन दिलाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। पिछडा वर्ग कल्याण की शादी अनुदान योजना में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र्र स्वीकृत कर धनराशि दिलाये जाने के निर्देश दिये।