अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष तथा महासचिव ने उतारी केन जल की आरती
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो चीफ बांदा प्रभंजन कुमार
मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि केन जल आरती में भक्तों ने बड़े ही भाव के साथ केन मां की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित तथा महासचिव राम प्रताप शिवहरे की मुख्य उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया कि आरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक कुमार दीक्षित तथा राम प्रताप शिवहरे के पहुंचने पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति तथा अन्य पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान सभी ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित तथा नवनिर्वाचित महासचिव राम प्रताप शिवहरे को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने दोनो नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी एवं वो अपने पद की गरिमा बनाए रखे तथा अन्य सभी अधिवक्ताओं को उनका साथ और सहयोग मिलता रहे तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ उनको माला पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अशोक कुमार दीक्षित ने इस दौरान कहा कि केन जल आरती का सौभाग्य हमे प्राप्त हुआ है यह बहुत ही अदभुद है तथा यहां आकर मन को प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने समिति के जिलाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और अपने संबोधन में कहा कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है तथा केन नदी बचाओ अभियान को लेकर उन्होंने समिति की सराहना करते हुए कहा कि पूरा जिला अधिवक्ता संघ समिति के साथ इस नेक कार्य में सहयोगी बना रहेगा। वहीं नवनियुक्त महासचिव राम प्रताप शिवहरे ने कहा कि केन जल की आरती कार्यक्रम में आकर बहुत प्रसन्नता हुई है और हम सब समिति के साथ हैं तथा केन नदी बचाओ अभियान में सभी लोग मिलकर केन नदी के संरक्षण हेतु आगे आए। इस दौरान कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक शुक्ला जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया बंबेश्वर पुजारी पुत्तन तिवारी शिवानी ठाकुर नगर उपाध्यक्ष सागर गोयल ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।