नाले में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो चीफ बांदा प्रभंजन कुमार
बुधवार 21 फरवरी को बांदा शहर क्षेत्र के चिल्ला रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के शव को नाली में पड़ा देखते ही पुलिस को तत्काल सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र गौतम ने मौके मुआयना किया और बताया कि शव की पहचान के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है तथा शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि शव लगभग 40 से 48 घंटे पुराना है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव की पहचान कराकर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह घटना बांदा शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिल्ला रोड सिविल लाइन के पास का है।