राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जनपद एवं मण्डल स्तरीय रैली का हुआ संचालन
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो चीफ बांदा प्रभंजन कुमार
बुधवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पी.सी.पी.एन.डी.टी कार्यक्रम में अन्तर्गत, राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जनपद एवं मण्डल स्तरीय रैली का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में फीता काटा, झण्डी दिखाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण से किया गया। रैली में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय से सयुंक्त निदेशक डा० राजेश मोहन गुप्ता भी उपस्थित रहे। रैली में लगभग 200 छात्रायें तथा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों डा० मुकेश पहाड़ी, नोडल अधिकारी, डा० अजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुजा अहेरवार, जिला मलेरिया अधिकारी, दुर्गपाल सिंह, अर्बन हेल्थ कन्सल्टेंट, एस.एम.ओ. डा० वर्षा नायर, मण्डलीय डाटा असिस्टेंट आशीष श्रीवास्तव, जनपदीय कम्प्यूटर असिस्टेंट, वरूण श्रीवास्तव, राधा शर्मा तथा अम्रता, डी. एफ.पी.एल.एम.आई.एस आदि उपस्थित रहे। रैली के उपरांत जिला स्तरीय तथा मण्डल स्तरीय गोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में नोडल अधिकारी, डा० मुकेश पहाड़ी, की अध्यक्षता में की गई, गोष्ठी में अपर निदेशक कार्यालय से सयुंक्त निदेशक डा० राजेश मोहन गुप्ता भी उपस्थित रहे। गोष्ठी में पी.सी.पी.एन.डी.टी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर भ्रूण हत्या, लिंगानुपात, बेटियों को बेटो के बराबर क्षिक्षित कर स्वावलम्बी बनाने आदि विषय पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किया गया। समाज में कुरीतियों को दूर कर बेटियों को अच्छा जीवन एवं उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए समाज को जाग्रत करने हेतु प्रेरित किया गया।