Thu. Dec 26th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर महोदय ने जनपद श्रावस्ती में नवनिर्मित एयरपोर्ट का भ्रमणकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा साथ ही पुलिस कार्यालय में अपराध गोष्ठी कर किया अपराधों की समीक्षा व अपराध रोकथाम, कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने व आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत दिये आवश्यक दिशा निर्देश

अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूजआज दिनांक 24.02.2024 को डा0 के0एस0 प्रताप कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर जोन का जनपद श्रावस्ती में आगमन पर नवनिर्मित एयरपोर्ट पर सम्मान गार्द द्वारा सलामी दी गयी। तत्पश्चात एडीजी महोदय ने नवनिर्मित एयरपोर्ट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

एडीजी महोदय ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर आगामी चुनाव के दृष्टिगत शिवालिक महाविद्यालय पटना खरगौरा का भ्रमण कर पुलिस बल के ठहरने वाले स्थान पर बिजली, पानी, शौचालय, स्नानागार इत्यादि का जायजा लेते हुए उचित दिशा-निर्देश दिया।
एडीजी महोदय ने पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व समस्त क्षेत्राधिकारियों के साथ जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। समस्त थाना प्रभारी गोष्ठी में शामिल हुए । गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम में समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया गया। सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में भा0द0वि0 के अपराध, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंधी अपराध व निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।एडीजी महोदय द्वारा उक्त गोष्ठी में निम्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई- कच्ची शराब का निष्कर्षण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, अगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पूर्व में मुकदमों में नामित अपराधियों, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों को पूर्व में चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही तथा हिस्ट्रीशीटर/वांछित/ इनामी अपराधियों की निगरानी व गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, थाने में आने वाले आगंतुक/ पीड़ित/फरियादियों से सहानुभूति व सम्मान पूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्या/शिकायत को सुनकर यथाशीघ्र विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए। महिला संबंधी अपराधों व पॉक्सो एक्ट के मामलों में त्वरित व सशक्त कार्यवाही, भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा, संवेदनशील व कम्युनल एरिया में निरंतर फुट पेट्रोलिंग, भूमि विवाद संबंधित प्रकरणों में थाना दिवस पर राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर मामलों का शीघ्र निस्तारण करें, वाहन चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, बैंक/ ग्राहक सेवा केंद्र/ पेट्रोल पंप व अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित शाखा प्रबंधकों से सामंजस्य स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। होटल, धर्मशाला, ढाबा, सर्राफा बाजार के आसपास लगे हुए कैमरो की निगरानी एवं चेकिंग लगातार करते हुए मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त बढ़ाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा बॉर्डर क्षेत्र में ड्रोन से चेकिंग व पेट्रोलिंग, इंटेलिजेंस विभाग के साथ-साथ अभिसूचना विभाग को भी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए हर कार्यवाही पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस कार्यालय एवं अन्य शाखाओं के संबंधित सभी प्रभारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *