हार्डवेयर की दुकान से चोरी की घटना के अनावरण में 06 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्राइम ब्यूरो
अज्ञात चोरों द्वारा हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़कर की गई चोरी की घटना का थाना मरका पुलिस द्वारा रविवार को अनावरण किया गया। घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । माल बिक्री के 19700 रुपये बरामद। अज्ञात चोरों द्वारा 31 जनवरी 2024 की रात थाना मरका क्षेत्र के औगासी में हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़कर 40 क्विंटल सरिया लोहा, एक क्विंटल रिंग लोहा व बीस किलोग्राम तार लोहा की चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मरका पुलिस द्वारा हार्डवेयर की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 31 जनवरी 2024 की रात थाना मरका के औगासी में रमेश तिवारी की हार्डवेयर की दुकान का तालो तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 40 क्विंटल सरिया लोहा, 01 क्विंटल रिंग लोहा व 20 किलोग्राम तार लोहा की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । इस संबंध में थाना मरका पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को थाना मरका क्षेत्र के बाकल मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होने चोरी किए गए माल को गाजीपुर जनपद फतेहपुर के रहने वाले कबाड़ी वसीम खान को बेच दिया था जिससे प्राप्त रुपये को आपस में बांट लिए थे। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए माल की बिक्री से प्राप्त 19700 रुपये बरामद हुए हैं ।