Thu. Dec 26th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

मुसींवा में कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दमखम

बांदा जनपद के कमासिन क्षेत्र अंतर्गत मुसीवां गांव में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में विभिन्न जिलों से आये हुए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाये । दंगल का आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान रणजीत यादव(पूर्व सैनिक) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बबेरू सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव ने पहलवानों के हांथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव ने अपने संबोधन में कहा भारतीय खेलों में महत्वपूर्ण दंगल है। लोगों को कुश्ती कला को बरकरार रखने के लिए उत्साहित करने तथा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन करने की जरुरत है । कार्यक्रम में मौजूद सपा विधायक व जिलापंचायत सदस्य सहित उपस्थित क्षेत्रीय प्रधानों व अतिथियों ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत कर उतसाह वर्धन किया। पंचायत की ओर से विजेता पहलवानों को घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान राकेश कुमार औदहा प्रधान,रज्जन यादव परसौली प्रधान, विजयपाल यादव दतौरा प्रधान, सफीख खां खटान,भानुप्रताप सिंह प्रबंधक बजरंग इंटर कालेज,जगदीश यादव शिक्षक,विनोद कुमार, शिवकरन, उदयनरायन, राममिलन पहलवान पूर्व प्रधान मरका, संतोष यादव, राजेश पहलवान मरका सहित लगभग 5 सैकड़ा क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *