Wed. Dec 25th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

एसपी ने सर्किल के थानों का किया निरीक्षण, पिछले वर्ष के लंबित मामलों को प्राथमिकता से निस्तारण के दिए निर्देश

शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा थाना गिरवां पर नरैनी सर्किल के थानों (नरैनी, गिरवां, कालिंजर) का अर्दली रूम किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी भी उपस्थित रहीं, जिसमें लंबित विवेचनाओं विशेषकर पिछले वर्ष की लंबित, भूमि विवाद संबंधित व महिलाओं संबंधी अपराध की विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जो भी उपनिरीक्षक निरोधात्मक कार्यवाही में रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें भी सचेत किया गया। पिकेट एवं थाना मोबाइल की निरंतर भ्रमण शीलता सुनिश्चित करते हुए, आइजीआरएस के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण एवं चोरी एवं नकबजनी, लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा थाने पर मौजूद पुलिस बल के साथ प्रत्येक दिवस शाम के समय कस्बे में पैदल गस्त करने हेतु भी निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में अभियान चला कर जमीनी विवाद के जो अभियोग पंजीकृत किए गए हो उनमें पाबंदी की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत अधिक से अधिक कैमरा लगवाने, ऑपरेशन दृष्टि व ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत चिन्हित विवेचना के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, विशेष कर महिला संबंधी अपराधों की लंबित विवेचनाओं को शीघ्र सफल निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अन्य लंबित एहकामातो के शीघ्र निस्तारण हेतु एवं निरोधात्मक कार्यवाही कराने हेतु व विवेचनाओं के निस्तारण के चल रहे अभियान में पार्ट पीआई व अन्य अधिक से अधिक विवेचनाओं का निस्तारण करने, कराने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *