संचारी दस्तक अभियान की बैठक संपन्न
प्रगति धीमी होने पर डीपीआरओ को फटकार
स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
रायबरेली,24जुलाई। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने दस्तक अभियान के अंतर्गत विशेष संचारी रोगों की बैठक बचत भवन में की। बैठक का उद्देश्य दस्तक अभियान के अंतर्गत अब तक हुए कार्यों की की समीक्षा करना था।
उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पंचायती राज अधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिया कि कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि समय से झाड़ियों की कटाई होती रहे तथा साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। कृषि विभाग से से कार्य मे प्रगति लाने को कहा। मच्छर जनित क्षेत्रों में फोगिंग कराने को कहा। एन्टी लार्वा का छिड़काव करने को कहा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि संबंधित विभागों की कार्य प्रणाली पर नजर रखी जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कार्य लिया जाए। सभी अधिकारी दस्तक अभियान के अंतर्गत होने वाली प्रगति को ग्रुप में भेजे। कंट्रोल रूम के कार्य पर नजर रखी जाए।कंट्रोल रूम में नामित कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए। आशाओ को भी कार्य पर लगाया जाये। माइक्रोप्लान बना कर कार्य करे। जिलाधिकारी ने कहा कि जहा कार्य की प्रगति धीमी है अधिकारी संज्ञान में लेकर कार्य मे प्रगति लाये। सीएमओ को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों के प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा करें।