जिलाधिकारी ने ली जिला उद्योग बंधु की बैठक
रायबरेली,24 जुलाई। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में उद्योग बंधुओ की बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओ की समस्याएं सुनी और उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारीयो को निर्देश दिए।
ईओ नगरपालिका को निर्देश दिया कि नालियों की साफ-सफाई पर कराई जाए साथ ही जो लोग भी इंडस्ट्रियल एरिया में अवैध रूप से दुकानें लगा रहे हैं उन्हें हटाया जाए। ड्रेन और वाटर लॉगिंग की समस्या को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्माण खंड के अधिकारियों के बैठक में उपस्थित ना होने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा।
यूपीसीडा से कम्युनिटी फैसिलिटी सेंटर के बारे में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी भवन जर्जर हो गए हैं उसका प्रस्ताव बना कर कार्य पूरा कराया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र-प्रथम सुल्तानपुर रोड पर ओवरब्रिज की दीवारों पर उगे पेड़ और झाड़ियों की कटाई कराई जाए। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र योजना की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने श्रम विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग, अग्निशमन विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में उद्योग बंधुओं से संबंधित एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में भी चर्चा की।
जिलाधिकारी ने की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) संबंधित बैठक
स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सीएसआर की बैठक में कहा कि इसके अंतर्गत जो भी विभाग आते हैं वे समयान्तर्गत कार्य करे। माध्यमिक शिक्षा विभाग अधिकारी से रूफटॉप के विषय में जानकारी हासिल की। हुनरहाट के अंतर्गत जिलाधिकारी ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा पीडब्लूडी द्वारा हुनर हाट की डिजाइन और परियोजना लागत के संबंध में पत्राचार किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि गौरक्षा हेतु गौशालाओं को गोद लिया जाए। साथ ही गोवंश संरक्षण के लिए सेड बनाया जाए। गौरक्षण के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि औद्योगिक संस्थाओं से मिलकर विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाए। समाज कल्याण अधिकारी से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में इंटरनेट की व्यवस्था के संबंध में जानकारी हासिल की।