बाल संरक्षण हेतु ग्राम पंचायत अलिहा में बाल सभा का गठन एवं बाल हितैसी ग्राम पंचायत का चयन
बांदा में शुक्रवार को यूनिसेफ, पंचायती राज, के समन्वयत से ग्राम पांचायत अलिहा ब्लॉक बबेरू में ग्राम प्रधान सतरूपा शर्मा की अध्यक्षता में बाल सभा का गठन किया गया एवं सम्बन्धित सात मंत्रालयो शिक्षा मंत्री, सुरक्षा मंत्री, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, खाद्य एवं पोषण, खेल मंत्री, खेलकूद सांस्कृतिक मंत्री , योजना मंत्री, संचार एवं प्रसार सर्व सम्मत से चयन किया गया। बाल अधिकारो से संबंधित विषयो पर बालक, बालिकाओं, महिलाओ के बीच में चर्चा की गई। कार्यक्रम में समाजसेवी ग्रामवासी, शिक्षक गण, आगनवाडी कार्यकत्री “आशायें एवं ग्राम पंचायत सचिव कमल कुमार यादव, यूनीसेफ के मण्डलीय सलाहकार परीक्षित सेठ, जनसाहस संस्था से जिला समन्वयक सुशील कुमार जी, प्रतीक्षा, पूनम एवं ग्रामीण स्वालंबन समिति संस्था से रामप्रकाश कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।