महिलाओं को ब्यूटीशियन, मेंहदी, सिलाई कढ़ाई का दिया गया प्रशिक्षण, प्रमाणपत्र भी किए गए वितरित
बांदा जनपद में रविवार 03 मार्च को आयुष्मान सेवा संस्थान के तत्वावधान में आरज़ू प्रशिक्षण केन्द्र खाईंपार बाँदा के द्वारा महिलाओं को ब्यूटीशियन, मेंहदी, सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया तत्पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तुलसीदास श्रीवास पेशकार अध्यक्ष उ0प्र0 दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ बाँदा रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी तथा प्रमाण पत्र बांटे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर्ण सिंह सोनू ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर खुर्द बाँदा ने छात्राओं के प्रशिक्षण को सराहा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सुनील सक्सेना संगठन मंत्री बाँदा रोटी बैंक के द्वारा कार्यक्रम की आयोजक सबीहा नूरानी को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी तथा प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मुबारकबाद दी। उक्त कार्यक्रम का संचालन रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक, तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक, रीना कन्नौजिया अधिवक्ता, रिया खान महामंत्री बाँदा रोटी बैंक, फरज़ाना बेग़म सदस्य, अलीमुददीन सदस्य बाँदा रोटी बैंक, मोहम्मद एजाज़ व्यापारी तथा प्रशिक्षण प्राप्त छात्राएं आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आयोजक सबीहा नुरानी रहीं। इस दौरान छात्राएं प्रमाण पत्र पाकर प्रफुल्लित हो उठीं।