जनपद-बाँदा के 37 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत कार्यों का किया गया शिलान्यास
बांदा जनपद में रविवार 03 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में किये गये प्रोजेक्ट अंलकार योजनान्तर्गत वर्ष 2023–24 में स्वीकृत निर्माण कार्यों के शिलान्यास के क्रम में जनपद-बाँदा के 37 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत रू०-2838.94 लाख के कार्यों का शिलान्यास संजय सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बाँदा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बांदा नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, स्वर्ण सिंह ब्लाक प्रमुख बड़ोखर खुर्द, सुधीर सिंह अध्यक्ष, नगर पंचायत मटौंध, बांदा सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, आलोक सिंह प्रतिनिधि, शिक्षक-विधायक, झांसी- इलाहाबाद क्षेत्र, ममता मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बाँदा एवं जाग्रति वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बाँदा की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद के 37 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहें। वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी बाँदा द्वारा बताया गया कि जनपद- बाँदा के 37 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पाइप पेयजल की सुविधा, बालक-बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौंचालय ब्लॉक की स्थापना, मल्टीपरपज हॉल एवं राजकीय इण्टर कालेज, बाँदा के नवीन भवन के निर्माण सम्बन्धी कार्य भी कराने हेतु स्वीकृति एवं धनराशि शासन स्तर से प्राप्त करायी गयी है। जिसका निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद बाँदा द्वारा कराया जाएगा।कार्यक्रम के अन्त में विजय पाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों को कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया गया।