बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु आलाधिकारियों को डीएम ने किया निर्देशित, फीडिंग के पश्चात कृषि अनुदान की राशि की जाएगी ट्रांसफर
बांदा जनपद में 02 मार्च को दिन एवं रात्रि में हुयी बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों की हुयी क्षति का सर्वे जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल बाँदा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद बाँदा के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है। सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को डीएम द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक ग्राम में किसानों की फसलों की हुयी क्षति का सर्वे कर, कृषकों को कृषि अनुदान दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। वर्तमान में खेतों में तैयार फसल मटर एवं मसूर की क्षति की ज्यादा सम्भावना है, जिसका सर्वे किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में तहसील नरैनी, बबेरू एवं पैलानी में हुयी ओलावृष्टि से किसानों की फसलों की हुयी क्षति का सर्वे किया जा चुका है, जिसे राहत आयुक्त के वेबसाइट में फीड कर दिया गया है तथा क्षतिपूर्ति का आंकलन कर मु0-9,72,30,244/-रू० (मु० नौ करोड़ बहत्तर लाख तीस हजार दो सौ चौवालिस रू०) धनावंटन उपलब्ध कराये जाने हेतु पत्र राहत आयुक्त महोदय को प्रेषित कर दिया गया है। प्रभावित किसानों का डाटा राहत आयुक्त के पोर्टल पर फीड किया जा रहा है। फीडिंग की कार्यवाही पूर्ण होते ही कृषि अनुदान की राशि किसानों के खातों में ट्रान्सफर कर दी जायेगी।